KKR snapped a six-match losing streak with a 34-run win over Mumbai Indians at the Eden Gardens Sunday, At the post match presentation ceremony KKR captain Dinesh Karthik said, 'A lot of bickering and back-biting can go on in these sorts of situations. I'm very aware of it and I make sure nothing like that happens.At the end of the day, it's a game. You play the best that you can. You need to keep a smile. You need to be nice to others. Everybody's trying hard.'
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आइपीएल के 47वें मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी। इस मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया। इस जीत के साथ कोलकाता जीत की पटरी पर लौट आई है, और लग रहा था केकेआर में जीत के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन पोस्ट मैच सेरेमनी में जिस तरह से दिनेश कार्तिक ने टीम के माहौल को लेकर बयान दिया उससे इतना तो स्पष्ट हो गया की टीम में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं है।
#IPL2019 #DineshKarthik #KKRCaptainDineshKarthik #DineshKarthikSlamscritics